Skip to main content

Posts

Showing posts with the label clothes breast

ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ काइली मिनॉग ने उतारे कपड़े

ब्रेस्ट कैंसर से उबरने के चार साल बाद मशहूर पॉप सिंगर काइली मिनॉग ने इस गंभीर बीमारी के खिलाफ जागरुकता फैलाने लिए अपने कपड़े उतार दिए हैं। 41 वर्षीय काइली ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फंड इकट्ठा करने के लिए फोटोशूट दिया है। काईली इस फोटोशूट में सिल्क का ब्रेस्ट कैंसर लोगो वाला एक पट्टा पहने दिखाई दे रही हैं। काइली के साथ इस अभियान में प्रेगनेंट जर्मन सुपर मॉडल क्लोडिया शिफर और अभिनेत्री सिएना मिलर भी शामिल हो गई है। कैंसर के खिलाफ यह अभियान आज से शुरु होगा। मिनॉग ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के पांच साल बाद इस अभियान से जुड़ी हैं। 2005 में मिनॉग को ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था। एक साल तक चले उपचार के बाद काइली ठीक हो पाई थी। 2006 में उन्होंने दोबारा अपने शो करने शुरू कर दिए थे।